12 महीने चलने वाला बिज़नेस शुरू करें और कमाये लाखो रुपए

12 महीने चलने वाला बिज़नेस – हर कोई आज एक सफल बिज़नेस चलाने के लिए  एक सफल बिज़नेस आईडिया ढूढ़ रहा है हर कोई चाहता है की उसका बिज़नेस सफल हो जाये लेकिन क्या आप जानते है सफल बिज़नेस के लिए एक सफल आईडिया की जरूरत होती है एक बिज़नेस को चलाना कोई खेल नहीं लेकिन मेरे दोस्त अगर आप ठान ले तो कोई काम मुश्किल भी नहीं उसके लिए सही सोच और समय की और उस बिज़नेस को चलाने की नॉलेज की आवश्यकता होती है एक ऐसा बिज़नेस जो 12 महीने चलने वाला बिज़नेस हो क्योकि पेट मैं रोटी 12 महीने और दिन मैं 3 टाइम चाहिए उसके लिए फिर बिज़नेस भी ऐसे हो जो 12 महीने चलने वाला बिज़नेस हो तो आज मैं आपको ऐसे ही बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहा हूँ जो 12 महीने चल सके तो दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए चलिए स्टार्ट करते है

नोट: यदि आपको मेरे बताये बिज़नेस आइडियाज की नॉलेज नहीं है तो घबराइए मत मैं आपको बताऊंगा की आप वह नॉलेज कहाँ से ले सकते है।

12 महीने चलने वाला बिज़नेस आईडिया (ऐसा कौनसा बिज़नेस है जो 12 महीने चले और आप उस से लाखो कमा सके)

1. योगा सेण्टर और जिम: 12 महीने चलने वाला बिजनेस साथियो आज का समय लोग अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखने लगे है जिस कारण हेल्थ सेक्टर मैं काफी बूस्ट मिला है और लोग योग क्लासेज और गयम जाने के लिए सेंटर्स की खोज कर रहे है स्वास्थ्य और फिटनेस बाजार में कुल राजस्व 2022 में US$19.24m तक पहुंचने का अनुमान है। कुल राजस्व57% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR 2022-2027) दिखाने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप 2027 तक अनुमानित बाजार मात्रा US$31.97m होगी। तो इन रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि सेक्टर दिन प्रति दिन बूस्ट करा रहा है तो आप भी अपने सेहर या गांव में ऐसा ही एक जिम या योगा सेण्टर खोल सकते है योग सेण्टर के लिए आप पतंजलि या फिर किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से योगा कोर्स करके ये वर्क शुरू कर सकते हो जिसमें न तो इतना पैसे लगता है न ही इतना टाइम लगता है

और ये 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है क्योकि हम रोज़ खाना खाते है तो रोज़ हमें exercise भी तो करनी होगी क्योकि उसे डाइजेस्ट भी तो करना है न आप इस बिज़नेस से काफी मोती कमाई कर सकते हो और खुद को और दुसरो को स्वस्थ रखने के लिए और सदा रोगों से दूर रहने के लिए योगा की परम आवश्यकता है आज हमारे समाज को यदि आप मैं से कोई भी ये काम शुरू करता है तो समाज से बीमारियों को तो आप दूर करोगे ही साथ ही साथ मोती कमाई भी कर सकते हो एक योग शिक्षक 50000 से 1 लाख तक भी कमा सकते है क्योकि महीने में यदि 50 लोग भी योग करने आते है तो पर पर्सन 2000 महीना आप चार्ज कर सकते हो

  1. चाय की दूकान:12 महीने चलने वाला बिजनेस चाय का बिज़नेस आज के टाइम मैं सबसे प्रॉफिटेबल बिज़नेस है मेरे पास ऐसे आंकड़े है जैसे की यानी प्रतिदिन 3-4 कप, जमा देने वाली सर्दी के दौरान कपों की संख्या 10 तक बढ़ जाती है। स्टेटिस्टा के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान भारतीयों ने लगभग2 बिलियन किलोग्राम चाय का उपभोग किया। लेकिन भारत में प्रति व्यक्ति चाय की खपत अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। लेकिन फिर भी चाय ऐसा बिज़नेस है जिसको यदि कोई करें तो कभी भूखा नहीं मर सकता ऐसे कितने ही एक्साम्ल है
    जो चाय बेच बेच कर लोग करोडपति बने नागपुर फेमस Dolly की टापरी चाय वाला जो आज वर्तमान का एक्साम्ल है हमारे प्राइम मिन्स्टर श्री नरेंदर मोदी जी भी चाय बेचकर कहाँ से कहाँ पहुँच गए बस एक ऐसी जगह ढूंढे जहाँ लोग काम करते हो या जैसे कोई इन्डस्ट्रीअल एरिया या फिर कोई मार्किट हो जहाँ काफी लोगो की आवाजाही हो कोई भी मार्किट हो सकती हो जहाँ आप अपना ये काम शुरू कर सकते हो आप कई प्रकार की चाय बना सकते है मसाला चाय, चाइनीज चाय, दूध वाली चाय आदि।  जैसे मैंने ऊपर लिखा है चाय की काम करने के लिए जगह का चुनाव ज्यादा महताव्पूर्ण है

  1. बारबार शॉप: 12 महीने चलने वाला बिजनेस बिज़नेस भी काफी पॉपुलर बिज़नेस है ये काम भी 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है आज के टाइम मैं हर कोई अपने बालों का ध्यान रखते है अपने फेस साफ़ सुधा गोरा स्टाइलिश रखते है तो आप समझ सकते है की ये बिज़नेस कितना प्रॉफिटेबल है
    आपको किसी भी बारबार की शॉप से काम सीखना है और ये काम आप शुरू कर सकते है आप बाहर विदेश मैं जाकर भी ये काम कर सकते है विदेश में इस काम की काफी डिमांड है अब तो ये काम प्राइवेट इंस्टट्यूट भी सीखा रहे है तो मैं ये समझता हूँ की आप को समझ आ ही गया होगा इस बिज़नेस के बारे आगे बढ़ते है
  2. दूध बेचने का बिज़नेस: भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है दूध आज हर घर की जरूरत है बचे से लेकर बुजुर्ग तक सब इसका सेवन करते है क्योकि ये हमारी सेहत को सही रखता है और ये काफी मुनाफे का बिज़नेस है आपको सिर्फ एक सिंपल सा काम करना है गांव गांव घूमकर दूध इकठा करना है और उसे शहर मैं सेल करना है इसके लिए आप पहले साइकिल से या फिर बाइक से काम शुरू कर सकते है बाद मैं काम आगे बढ़ने पर इससे आप बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते हो जैसे गाडी खरीदकर भी दूध बेच सकते हो
  1. किराना शॉप: भी 12 Mahine Chalne Wala Business है किराना का सामान भी हर घर की जरूरत है इसके लिए यदि आपके पास अपनी घर की दूकान या ज़मींन है या फिर आप किराये पर भी दूकान लेके ये बिज़नेस शुरू कर सकते हो इसके आपको किसी बड़े डीलर से सस्ते दाम मैं किराना सामान खरीदना है और उसे फिर अपने हिसाब से कुछ रेट एक्स्ट्रा लगाके आप मुनफा कमा सकते हो कुछ लाख का सामान ख़रीद कर आप भी मुनाफा कमा सकते हो |

मैं आशा करता हूँ की मैं आप सबकी कुछ हेल्प कर पाया होऊंगा इस नॉलेज के माध्यम से इसे आगे शेयर करना न भूले अपने दोस्तों और साथियो तक धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *