बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मज़दूरों को घर भेजने का ज़िम्मा उठाया है उससे वह रियल लाइफ में भी असली हीरो बन गए है लॉकडाउन मैं वो मज़दूरों के लिए मसीहा बनके उभरे है वही बिहार में तो उनकी प्रतिमा तक बनाने की घोषणा कर दी गई है
वो इतने बड़े दिल के है की उन्होंने उड़ीसा की 177 महिलाओ को फ्लाइट्स से घर भेजने का बंदोबस्त कर दिया है ये महिलाएं उड़ीसा की रहने वाली है और केरल में फंसी हुई थी
जानकारी के मुताबिक ये महिलाएं केरल की एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती थीं, लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस गई थीं. पिछले कई हफ़्तों से ये अपने घर जाने की कोशिश में लगी थी.
सोनू ने इन महिलाओ के लिए फ्लाइट का बंदोबस्त किया है. महिलाएं शुक्रवार को हवाई अड्डे पर पहुँच गई और उन्हें वहां से लोकल अथॉरिटीज के द्वारा घर पहुंचा दिया गया